तुला लग्न और मांगलिक योग
1. प्रथम भाव में मंगल : तुला लग्न की कुण्डली में यदि मंगल देवता लग्न में विराजमान हों तो जातक मांगलिक नहीं माना जाता है क्यूंकि मंगल ग्रह की सातवीं दृष्टि उसके अपने भाव (सातवें भाव) पर पड़ती है I पराशर थ्योरी के अनुसार कोई भी ग्रह अपने भाव का बुरा नहीं करता है I …