विवाह की बात कब चलती है ?
जातक की आयु जब विवाह योग्य हो तो उसके लिए रिश्ते आने का योग तब बनता है जब पंचम भाव के स्वामी की महादशा या अन्तर्दशा या प्रत्यन्तर्दशा चले l कुण्डली में यदि गोचर के बृहस्पति और शनि देव का कोई भी सम्बन्ध लग्न/लग्नेश से बन जाये तो भी रिश्ते आने का योग बनता है …